हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भराड़ी इकाई की त्रैमासिक बैठक आयोजित
जनक राज शर्मा, भराड़ी
20 जून 2024
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भराड़ी इकाई की त्रैमासिक बैठक का आयोजन बाड़ां दा घाट में किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान डॉक्टर राजकुमार ने की । बैठक में विभिन्न मुद्दों व विषयों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया । जिसमें पेंशनर्स ने मांग की कि 1 जनवरी 2016 के उपरांत सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के बकाया राशि का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र एक मुश्त में अदा किया जाए । क्योंकि इस बारे पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त है । बैठक में यह भी पारित किया गया कि जो पेंशनर्स 80 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके हैं । उन्हें पेंशन एरियर का भुगतान एक मुश्त किया जाए और चिकित्सा भत्तों जो लंबित है का भी निपटारा शीघ्र अति शीघ्र किया जाए तथा मासिक भत्ता भी बढ़ाया जाए । बैठक में महासचिव मेहर चंद जसवाल , जे एन शर्मा , कर्म सिंह जसवाल , चमन लाल जसवाल , प्रेमचंद , ओंकार चंद , महंत राम , शालिग्राम , इंद्र राम, दीनानाथ शर्मा , के एस ठाकुर , मदन लाल शर्मा , कुलवंत सिंह ठाकुर , लेखराज , प्रेम सागर शर्मा , प्रकाश चंद , बसंत राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।