भाजपा मंडी जिला ने की चुनावों के बाद की समीक्षा बैठक
19 मई 2024
तरनदीप सिंह , मंडी
लोकसभा चुनाव में मंडी सीट जितने के बाद भाजपा के मंडी जिला के पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक की । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने की । इस बैठक में विशेष रूप से मंडी लोकसभा के प्रभारी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ,पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । गोविंद ठाकुर ने मंडी लोकसभा की जीत पर सभी मंडी जिला के पदाधिकारियों को बधाई दी व सभी मतदाताओं का धन्याबाद किया । गोविंद ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के मार्गदर्शन व सभी कार्यकर्त्ताओं की मेहनत के कारण यह जीत हुई है । नरेंद्र मोदी के नेतृतव में लगातार तीसरी बार केंद्र में NDA की सरकार बनी है । मोदी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के कारण ही मंडी लोकसभा के साथ साथ हिमांचल की चारो सीटे जीती ।वैठक में सभी मंडलो के कार्यक्रमों व चुनावों को लेकर अपने अनुभव साझे किये। लोकसभा के सयोंजक एवं बल्ह के विद्यायक इंद्र सिंह गांधी एवं प्रदेश उपाध्यक्षा पायल वैद्य ने भी अपने अनुभव सांझे किये और अपने विचार रखे । पायल ने कहा कि आने बाले समय मे योग दिवस के दिन हम सभी कार्यक्रमों में भाग ले । विद्यायक इंद्र सिंह गांधी ने भी जगत प्रकाश नड्डा के केंद्र में मंत्री बनने पर भी सभी को बधाई दी । इस वैठक में महामंत्री संजय ,सोमेश , मीडिया प्रभारी राकेश वालिया ,सुमन व अन्य प्रदेश , जिला व मंडलो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।