19 जून 2024
बीना चौहान बुधवार को पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और सीनियर लीडर राम दरबार के द्वारा राहुल गांधी का जन्म दिन मनाया गया ।इस अवसर पर सभी ने उनकी लम्बी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि हम चाहते है के वह प्रधानमन्त्री बने और देश हित और जनहित लोकतन्त्र की रक्षा करें ।इस मौके पर कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर, सीनियर नेता तारा चंद सेक्रेटरी चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी ,दलबीर सिंह राम निवास सुखबीर सुनील अनारकली कमलेश चन्देरकी माँगी आदि मौजूद रहे।