19 जून , 2024
तरनदीप सिंह,मंडी
19 जून  2024 को राजकीय आई टी आई मंडी में NAHAR SPINNING MILLS  No-8872172800, के द्वारा साक्षात्कार करवाया गया । 
*इस इंटरव्यू में दसवीं / बहारवी+ आईटीआई पास ( ट्रेड  कलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फीटर, वेल्डर प्लम्बर) अभ्यर्थी ने भाग लिया।*
संस्थान के समुह् अनुदेशक  इंजीनियर  मनोज कुमार शर्मा ने यह  जानकारी देते हुए बताया की इस  इंटरव्यू मे 98 अभ्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से
केवल 37 अभ्यार्थियों को चायनित किया गया है जिसमे से 9 फीमेल अभ्यार्थी  चयनित हुयी है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी पहले छः माह मे ₹9425/ माह  मानदेय  देगी और छः माह के बाद ₹13000/माह मानदेय के साथ PF+ESI+ बोनस भी  देगी और इसके साथ हॉस्टल सुविधा जिसमे ₹400  प्रति महा शुल्क  देना होगा साथ ही कैंटीन की सुविधा भी दी जाएगी।
सभी  चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी से आये अधिकारी श्री इंदर जीत सिंगला वाईस प्रेजिडेंट , श्री धीरेश कुमार सिंह एच आर , व विद्या सागर प्राशर ऑफिसर एच आर द्वारा अपॉइंटमेंट्स लैटर वितरीत किये गये । जिसमे इस संस्थान की प्लेसमेंट् कम्मिटी के सदस्य श्री देवी राम श्री छबी राम इंजीनियर हरिश कुमार इंजीनियर भवन शर्मा व श्री अखिल नारयल भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *