15 जून 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन प्रधानाचार्य रमेश सांख्यान की अध्यक्षता में किया गया । जिस में रीता कुमारी को सर्व समिति से स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया । इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । नव निर्वाचित प्रधान रीता कुमारी को पूर्व समिति की प्रधान दिव्य दर्शन शर्मा द्वारा हार पहनकर सम्मानित किया गया और समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रमेश सांख्यान ने समस्त कार्यकारिणी से आग्रह किया कि विद्यालय के विकास कार्यों में तथा बैठकों में बढ़-चढ़कर भाग ले । ताकि विद्यालय में प्रबंधन को लेकर किसी प्रकार की कमी महसूस ना हो । सभी अपना सहयोग करते रहें । पूर्व प्रधान दिव्य दर्शन का भी गत वर्षो में किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
इस कार्यकारिणी में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश संख्या समिति के सचिव , मनोनीत सदस्य जगत सिंह ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत मरहाणा , सदस्यों में सुरेंद्र कुमार , विनीता देवी , सीमा देवी , मीना कुमारी , संतोष कुमारी , कंचना देवी , आदर्श बाला , प्रमिला देवी , सुनीता कुमारी , शीतल , निशा कुमारी , वंदना , प्रतिमा, मीना देवी, स्टाफ में सदस्य प्रवक्ता सुनील चड्डा , रमन कुमार, अनिल कुमार को चुना गया । स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर ने समस्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और कामना की कि विद्यालय के विकास कार्यों में अपनी सहभागिता बखूबी निभाएंगे और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे । इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा ।