हरि तल्यांगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन में आचार्य ईश्वर दत्त गर्ग ने कथा का किया वर्णन

9 जून 2024

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

उपतहसील भराड़ी के तहत गांव हरि तल्यांगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन में आचार्य ईश्वर दत्त गर्ग ने कथा का वर्णन करते हुए बताया कि हम सभी मनु की संतान हैं और मनु की संतान होने के कारण ही मनुष्य कहा जाता है और जब-जब धरती पर पाप बढ़ जाता है तो भगवान धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं। हमें हमेशा भगवान को याद करते हुए जीवन यापन करना चाहिए जिससे हमें मोक्ष की प्राप्ति हो सके श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण व अनुसरण से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है । इस मौके पर निर्मल कुमार , आरती देवी , धर्म सिंह , माया देवी , दूनी चंद वर्मा , कुलदीप कुमार , तृप्ता देवी , पूनम , पूजा , निकिता , सुनील सूदन , अजीत टोंगांवकर , विजय नाहक , उर्मिला देवी , कश्मीरी देवी , अमीं चंद कपिल , जटेश्वर नाहक , गोपाल शर्मा , राकेश शर्मा , नरेश शर्मा , अंकुश , अंकित वर्मा , ज्योति कश्यप , पवन वर्मा, सुनील कुमार , संजीव कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *