7 जून 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
भराड़ी के तहत गांव हरि तल्यांगर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जोकि 12जून तक चलेगी और 12 जून को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा ।
आचार्य ईश्वर दत्त गर्ग द्वारा इस ज्ञान गंगा का प्रवचन किया जा रहा है। शुभारंभ पर स्थानीय लोगों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें सभी आचार्यों का स्वागत किया गया और उसके बाद श्रीमद् भागवत पुराण की स्थापना विधिपूर्वक की गई । कथा के शुभारंभ पर आचार्य ईश्वर दत्त गर्ग ने श्रीमद् भागवत कथा के महात्मा का वर्णन करते हुए कहा कि कथा के श्रवण मात्र से राजा परीक्षित को 7 दिनों में मोक्ष प्राप्त हुआ । इसी तरह मनुष्य के जीवन में भी सात ही दिन होते हैं । सभी को अपने जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण और अनुशरण करना चाहिए । जिससे मोक्ष की प्राप्ति हो सके । कथा के प्रसंग में उन्होंने कहा कि भरत को राम जी का अति प्रिय भाई इसलिए कहा गया कि उन्होंने भाई के राजपाठ को एक सेवक की तरह संभाल के रखा और अपना उत्तरदायित्व निभाया । जो कि आज के युग के भाई को भाई के प्रति भरत का उदाहरण दिया जाता है । जो भाई-भाई की संपत्ति को हड़पता है । उसके जीवन में कभी भी अच्छा नहीं होता और संतान भी ग़लत राह पर चलती। इसलिए भाई की संपत्ति को कभी भी हासिल न करने की बात कही ।
इस मौके पर निर्मल कुमार , आरती देवी , धर्म सिंह , माया देवी , दूनी चंद वर्मा , कुलदीप कुमार , तृप्ता देवी , पूनम , पूजा , निकिता , सुनील सूदन , अजीत टोंगांवकर , विजय नाहक , उर्मिला देवी , कश्मीरी देवी , अमीं चंद कपिल , रमेश कपिल , जटेश्वर नाहक , गोपाल शर्मा , राकेश शर्मा , नरेश शर्मा , अंकुश , पवन कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।