10 मई 2024

राजेश रनौत

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा खाटू श्याम मंदिर कमेटी भदरोग द्वारा एक बैठक का आयोजन खाटू श्याम मंदिर निर्माण जगह पर कमेटी प्रधान विवेक संख्यान की अध्यक्षता में हुई।इस अवसर पर मंदिर निर्माण में किस प्रकार सहयोग होगा और कमेटी में किस किस व्यक्ति को क्या जिम्मेवारी देनी है उस बारे विस्तृत चर्चा की व कमेटियों का गठन भी किया गया।उन्होंने बताया कि आगामी 9 नवंबर को कीर्तन संध्या के आयोजन व लंगर आयोजन बारे भी चर्चा की ,बैठक में सचिव रवि शर्मा द्वारा बाबा खाटू श्याम  की महिमा का गुणगान करने के लिए भजन गायिका खुश्बू राधा ,राघब दास जी महाराज वृदांवन वाले,व विभोर गर्ग विशेष रूप से आएंगे।उन्होंने बताया कि बाबा खाटू श्याम मंदिर के लिए अधिक से अधिक भगतजनो को जुड़ने का आह्वान किया ।इस अवसर पर कमेटी प्रधान विवेक संख्यान, सचिव रवि शर्मा,कोषाध्यक्ष सोहन लाल,दिवाकर चंदेल,शुभम,सुरेश,सुधीर ,रविन्द्र,कीर्ति चंदेल,विश्वजीत चंदेल, सुरजीत ,ओमप्रकाश, रजनीश कुमार,हेम सिंह चंदेल, चमन लाल,प्रदीप सिंह,कल्याण चंदेल,जगननाथ,विपिन ,अरविंद ,रोहित धीमान सहित काफी सँख्या में खाटू श्याम भगत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *