शत प्रतिशत रहा लोहारा स्कूल का परिणाम
नेरचौक, 10 मई2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें की अमन ने 665 अंक लेकर प्रथम, सेजल वालिया ने 662 अंक लेकर द्वितीय तथा पल्वी नायक ने 587 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य हिमती देवी ने दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहने के लिए सभी अध्यापकों सहित बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों से आवाहन किया कि भविष्य में भी वह अपनी बेहतरी के क्रम इसी तरह से बनाए रखें।