10 मई 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा में कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम के उपरांत एक सादे समारोह का आयोजन किया गया । जोकि विद्यालय के उपप्रधानाचार्य चेत राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस विद्यालय की प्रथम स्थान पर रही कंगना ने 687 अंक, द्वितीय स्थान पर दिया ने 641 अंक व तृतीय स्थान पर रही तमन्ना ने 630 अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया । इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित किया गया । उप प्रधानाचार्य चेतराम ने बच्चों , अभिभावकों व विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा ।