जनक राज शर्मा भराड़ी

10 मई 2024

भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष पर ब्राह्मण सभा हिमाचल प्रदेश इकाई बिलासपुर द्वारा प्रदेश कोषाध्यक्ष गीता राम शर्मा की अध्यक्षता में हनुमान टीला बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें परशुराम जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया गया और उपस्थित पदाधिकारी ने सनातन धर्म की जय धर्म की जय हो और धर्म का नाश हो का उद्घोष किया । साथ में गीता राम शर्मा ने कहा कि सनातन की रक्षा हो और धर्म की जय हो । ऐसी भावना सभी ब्राह्मण अपने मन में रखें । तभी सनातन धर्म की रक्षा की जा सकती है और देश में जातिवादी आरक्षण को खत्म कर दिया जाना चाहिए । आरक्षण देश को खोखला कर रहा है । इस मौके पर इकाई बिलासपुर के प्रधान सीताराम शर्मा , महासचिव विद्यासागर शर्मा संगठन सचिव जय किशन शर्मा , प्रधान खंड घुमारवीं उत्तमचंद शर्मा, मदनलाल दुर्वासा , नंदलाल शर्मा , सुंदरलाल डोगरा ,अमरनाथ शर्मा , सुनील दत्त शर्मा सहित अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *