राष्ट्रीय कैडेट कोर दधोल की टीम 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रवाना

7 मई 2024

जनक राज शर्मा ,भराड़ी


रा व मा पाठशाला दधोल से एनसीसी कैडेट्स 4 HP NCC कंपनी हमीरपुर  के द्वारा संचालित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-182 में भाग लेने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी( हमीरपुर) रवाना हुए ।  ए एन ओ एनसीसी मनोज कुमार ने जानकारी दी,  इसमें पाठशाला के कुल 25 कैडेट्स भाग ले रहे हैं जिसमें 17 लड़के और  8 लड़कियाँ  हैं । इस दौरान ये सभी कैडेट्स एकता और अनुशासन के अतिरिक्त मैप रीडिंग , हथियार प्रशिक्षण ,कैम्प प्रशिक्षण , ड्रिल  इत्यादि में महारत हासिल करेंगे । यह शिविर 6 मई से 15 मई तक चलेगा ।और इसमें लगभग विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के 652 कैडेट्स भाग ले रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *