7 मई 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
4 एच पी(आई )हमीरपुर की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर( एटीसी- 182) आरंभ हुआ है ,इसमें कुल 608 कैडेट भाग ले रहे हैं जिनमें 60 एस डी/एस डब्ल्यू तथा 548 जे डी/ जे डब्ल्यू भाग ले रहे हैं ।ये सभी कैडेट कमांडिंग आफिसर कर्नल एसएस रावत जी के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशों के अनुसार एनसीसी के उद्देश्यों को पूरा करने वाली विविध गतिविधियों में भाग ले रहे हैं, जिनमें ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण ,मैप- रीडिंग ,एनसीसी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता , राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की भूमिका आदि प्रमुख हैं।शिविर में कैडेटों की सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें विविध उत्तरदायित्व भी सौंपे जाते हैं जिससे उन्हें सैन्य परिवेश का आभास हो सके और कैडेट अनुशासन का पाठ सीख सकें।शिविर में कैडेटों को कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है और साथ ही साथ भारतीय सेना में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित भी किया जाता है। इस विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए सीनियर जेसीओ सूबेदार शशि पाल जी एवं 7पी आई स्टाफ, विभिन्न विद्यालयों से आए 6 ए एन ओ, एक गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर एवं प्रशिक्षण को आए 7 पी ओ सी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।