25 अप्रैल 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
लखदाता वीर कुश्ती समिति भटेड ने अंडर 30 कुश्तियों का आयोजन किया। जिसमे छोटे बच्चों से लेकर 25 वर्ष की आयु वाले पहलवानों ने भाग लिया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश सिंह ठाकुर ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने समिति को 3100/- रु प्रोत्साहन हेतु दिये। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रोशन लाल, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, सदस्य किशोरी लाल, मेहर सिंह, सुख देव, लेख राम, हरि दास ,डॉ गोपाल, प्रेम सिंह, पूर्व BDC चेयर पर्सन अनिशा कुमारी, माया देवी, तारा देवी, अंजू देवी, निशु देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।माली विजेता को 2100 रु व गुर्ज, उपविजेता को 2000 रु व गागर, छोटी माली 1000 रु व गागर, उपविजेता को 800 रु भेंट किये।