25 अप्रैल 2024

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

उपतहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत मरहाणा के गांव मलोट के शशिकांत धीमान सुपुत्र योगराज धीमान ने अपने संबंधियों को मुम्बई एक पार्सल डाक द्वारा भेजा । मगर वहां पर  खाली डिब्बे पहुंचे। शशिकांत धीमान ने बताया कि जब उनको पता चला कि वहां पर उपहार के की जगह पर किसी और चीज के  डिब्बे पार्सल में डाल दिए गए हैं और वहां पर मुंबई में उनके रिश्तेदारों को थमा दिया गया ।  जब उन्होंने खोल के देखा तो इसके बारे में शशिकांत को बताया । जिस को लेकर शशिकांत धीमान ने बताया कि उन्होंने गांधी चौक हमीरपुर के पोस्ट ऑफिस से पार्सल भेजा था । वहां जाकर पोस्ट ऑफिस में अधिकारियों से बात की । तो उन्होंने बताया कि आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर दें । इसके सिवा और कोई हल नहीं है । जोकि 2003742180 रिफरेश नंबर के तहत ओनलाइन कंप्लेंट कर दी गई। शशिकांत का कहना है कि अगर सरकारी विभाग में पार्सल भेजना इतना गैर जिम्मेदार हैं । तो भविष्य में सरकारी विभाग से क्या आशा रखी जा सकती है । उन्होंने कहा कि लगभग दो हजार रुपए के उपहार मुंबई को भेजे गए थे । लेकिन ऐसा कब तक चलता रहेगा ।
  सरकार व प्रशासन को ऐसी बातों पर संज्ञान लेना चाहिए । ताकि भविष्य में किसी और दूसरे के साथ ऐसी घटना ना घटे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *