14 अप्रैल 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत हटवाड़ के देहरा रिवाल में स्थानीय कमेटी द्वारा बैसाखी के पर्व पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसके शुभारंभ पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार ज्ञानचंद रहे और समापन समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन यशवंत सिंह रहे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चंद ठाकुर ने की । कमेटी के महासचिव ठाकुर होशियार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया । जिनमें भाषण , कविता , लोकगीत और नृत्य कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे । जिसमें मटका फोड़ , जलेबी दौड़ , म्यूजिकल चेयर , चम्मच नींबू दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताओं को करवाया गया । जोकि एक से बढ़कर एक कार्यक्रम बच्चों व महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए । सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर सदस्यों में कैप्टन बलदेव , जगदीश चंद शर्मा , कैप्टन पवन ठाकुर , रोशन लाल , कैप्टन रंजीत सिंह , अनिल शर्मा , मनोहर लाल ,ओम प्रकाश , किशोरी लाल धीमान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।