14 अप्रैल 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
उपतहसील व ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव मिहाड़ा में माता नैना देवी मंदिर कमेटी व स्थानीय लोगों के सहयोग से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन में आचार्य पंकज गौतम ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया और कंस को मारकर धर्म की स्थापना की । जब-जब भी इस धरती पर पाप बढ़ता है । तो भगवान अपना अवतार लेते हैं और कंस जैसे पापियों का उधार करते हैं। उन्होंने भगवान कृष्ण और रुक्मणी जी के विवाह की कथा सुनाई । इस मौके पर भगवान कृष्ण और रुक्मणी जी की झांकी निकल गई । जोकि बहुत ही मनमोहक रही और भजनों से सारा पंडाल मंत्र मुग्ध हो गया ।
आचार्य पंकज गौतम ने कहा कि जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करें और अपने जीवन में उसका अनुसरण भी करें । ताकि हम मोक्ष को प्राप्त कर सके । इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान प्यारेलाल शर्मा , कमेटी प्रधान धर्मपाल शर्मा , प्रेम लाल शर्मा , जगन्नाथ शर्मा , गुलाबा राम , सुरेश शर्मा , सुभाष चंद्र , आशीष शर्मा , रमन शर्मा , रिषीपाल शर्मा , सूरज शर्मा, कपिल शर्मा, बृजलाल भारद्वाज , सागर लाल , राकेश कुमार , राजेश शर्मा , अशोक कुमार , ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व प्रधान मंजू बाला , कुसुम लता , रंजना देवी , पुष्पा देवी , रामप्यारी , शीला देवी , अर्चना शर्मा, सुषमा देवी , तारा देवी , वैष्णो देवी, नीलम कुमारी, पूजा , वंदना , सौरभ शर्मा, मृदुल शर्मा , अभिनव शर्मा , अश्विनी शर्मा , अरमान, विनय शर्मा , अभिनय शर्मा, अमन शर्मा , मनीष शर्मा, मोहित शर्मा सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही ।