14 अप्रैल 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा की गई और विचार विमर्श किया गया । समिति में आज दो नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की । जिन में मनोहर लाल शर्मा सेवानिवृत्त प्रवक्ता गांव बाड़ां दा घाट और रमेश चौधरी गांव चलालड़ू ने समिति में की सदस्यता ग्रहण की । समिति द्वारा ज्योति देवी सुपुत्री स्वर्गीय वीरी सिंह गांव सलाहों को पिता के निधन पर उसे गोद लिया गया। जोकि बीबोक द्वितीया वर्ष की छात्रा है। जिसे हर महीने 2500 रुपए देकर उसकी पढ़ाई का खर्च उठेगी और जो कि अगस्त 2025 तक ज्योति देवी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करेगी । तब तक समिति द्वारा हर महीने 2500 रुपए देकर उसकी सहायता की जाएगी । यह बच्ची पढ़ने में बहुत ही होशियार है । जोकि पिछले वर्ष अपनी कक्षा में कॉलेज में प्रथम आई थी । जिसके चलते उसके परिवार में सिर्फ उसकी मां और वह दोनों ही रहती हैं । जिसे देखते हुए समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया ।
इस बैठक में 11 मई को समिति का वार्षिक अधिवेशन मनाया जा रहा है । जिसकी रूपरेखा तैयार की गई और उसे अंतिम रूप दिया गया ।
समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करने पर उनका स्वागत व धन्यवाद किया और समिति के सभी माननीय सदस्यों से आग्रह किया कि 11 मई को वार्षिक अधिवेशन में बढ़-चढ़कर भाग ले और कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाएं । इस वार्षिक अधिवेशन में वरिष्ठ सदस्यों व मुख्यमंत्री आदर्श रावमा पाठशाला भराड़ी के मेधावी व उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में समिति की सदस्य स्टेट अवार्डी निर्मला देवी ने नवरात्रों के उपलक्ष पर एक बहुत ही मनमोहक भेंट प्रस्तुत की और जो की बहुत ही सराहनीय रही । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी, उपप्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, महासचिव जे के शर्मा, हंसराज शर्मा , बलिराम शर्मा , लाला राम शर्मा, दामोदर राम, डॉ राजकुमार शर्मा, प्रेम सागर शर्मा, परमानंद ठाकुर , कर्म सिंह जसवाल , राजेंद्र ठाकुर , कुलवंत सिंह ठाकुर , हरिराम , कश्मीर सिंह ठाकुर , सरवन सिंह चौहान , प्रकाश चंद ,जनक राज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।