9 अप्रैल 2024
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
जिला बिलासपुर उपतहसील भराड़ी के तहत माता नैना देवी मंदिर कमेटी मिहाड़ा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जोकि मंदिर कमेटी प्रधान धर्मपाल शर्मा की अध्यक्षता में 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया। व्यास कथाकार आचार्य पंकज गौतम पंजगाई वालों द्वारा कथा का गुणगान किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें व्यास कथाकार आचार्य पंकज गौतम और उनके साथ आए हुए पंडितों का स्वागत किया गया । पूरी विधि के साथ श्रीमद भागवत पुराण को स्थापित किया गया और कथा के शुभारंभ पर व्यास कथाकार आचार्य पंकज गौतम ने सभी क्षेत्रवासियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और श्रीमद् भागवत का अर्थ समझाते हुए कहा कि भ से भक्ति , ग से ज्ञान , व से वैराग्य और त से त्याग की भावना भागवत कथा से ही प्राप्त हो सकती है । इसलिए जीवन में भागवत कथा का श्रवण अवश्य करें और उसका अनुसरण करें । ताकि भागवत की प्राप्ति कर सके और मोक्ष को प्राप्त हो । इस मौके पर ग्राम पंचायत भराड़ी के प्रधान प्यारेलाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । साथ में पंडित सूरज शर्मा, कपिल शर्मा, रतनलाल शर्मा , प्रेमलाल शर्मा , सुरेश शर्मा , रिशिपाल , सुभाष चंद्र , जगदीश चंद शर्मा , बृजलाल भारद्वाज , अमरचंद , सागर लाल , कमलदेव , राकेश कुमार , तारा चंद, सौरभ शर्मा , आशीष शर्मा , सुषमा शर्मा , पुष्पा देवी, शीला देवी , उषा शर्मा , रंजना शर्मा , सुषमा देवी , राजकुमारी , नीना शर्मा , अर्चना शर्मा , कर्मी देवी, अमरी देवी , नीलम , इंद्री देवी, वैष्णो देवी, पूजा, वंदना सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।