खड़े टिप्पर से तेल चोरी की शिकायत
तेलका
8 अप्रैल 2024
लचोडी़ – तेलका सड़क मार्ग पर बजमौता नामक स्थान पर खड़े टिप्पर से तेल की चोरो की शिकायत दर्ज करवाई है ।
जलोह गांव निवासी विनीत शर्मा ने तेलका चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका टिप्पर 7 अप्रैल से बजमौता में खड़ा किया गया था ।
सोमवार को जब उसने अपने टिप्पर के पास देखा तो टैंकी के नीचे तेल गिरा पड़ा हुआ था ।
जब उसने टिप्पर स्टार्ट किया तो उसमें तेल खत्म शो कर रहा था ।
जिससे विनीत को तेल चोरी का मामला लगा ।
विनीत ने इसकी शिकायत तेलका चौकी को दी ।
तेलका चौकी प्रभारी लियाकत खान ने बताया कि तेल चोरी की शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है ।