7 अप्रैल 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
उपतहसील भराड़ी के तहत गांव मिहाड़ा में माता नैना देवी मंदिर कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया । जोकि कमेटी के प्रधान धर्मपाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस बैठक में 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया । कमेटी के प्रधान धर्मपाल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जा रहा है । जिसमें कथावाचक पंडित पंकज गौतम पंजगाई के मुखारविंद से कथा का अमृत पान किया जाएगा । धर्मपाल शर्मा ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि 9 अप्रैल को शोभा यात्रा में 11:00 बजे सभी बढ़-चढ़कर भाग लें और कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाएं । इस मौके पर अमरचंद शर्मा , सुभाष चंद्र शर्मा , सुरेश शर्मा , रमन शर्मा , अशोक शर्मा , वैष्णो देवी , सोमा देवी , नीलम कुमारी , अभिनव शर्मा , मनीष शर्मा सागर लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।