6 अप्रैल 2024
राजेश रनौत
9 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्रों को लेकर ग्राम सुधार समिति लढ़यानी द्वारा सात अप्रैल को महिला मंडल भवन लढ़यानी में सुबह 10 बजे एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा ।जिसकी जानकारी डॉ रवि शर्मा ने दी ,उन्होंने कहा कि इस बैठक में नवरात्रों में ठाई माता मंदिर में कड़ाह प्रसाद ,हवन ,जागरण व भंडारे को लेकर सभी कमेटी सदस्यों व ग्रामीणों से चर्चा की जाएगी ताकि इस पर्व को बड़े स्तर पर मनाया जा सके और सभी की सहभागिता हो सके,उन्होंने समस्त ग्रामीणों को इस बैठक में भाग लेने की अपील की है।