5 अप्रैल 2024, राजेश रनौत
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम जिला बिलासपुर में नए सत्र 2024 -25 के पहले दिन बच्चों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर अध्यापक खूब सिंह ने सभी बच्चों का स्वागत जोरदार तरीके से स्वागत किया। उन्होंने सर्वप्रथम बच्चों को टीका लगाकर , हार पहनाकर और चॉकलेट बांटकर विद्यालय में बच्चों को पहला दिन यादगार बनाया और उम्मीद जताई कि इसी तरह विद्यालय में बच्चों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती रहेगी । उन्होंने प्रार्थना सभा में अपने अभिभाषण में बच्चों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी और भगवान से प्रार्थना की कि उनका आगामी वर्ष खुशियों भरा हो और वह कड़ी मेहनत कर विद्यालय , माता-पिता और अध्यापकों का नाम रोशन करें ।उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि सरकारी विद्यालय किसी भी प्रकार से कम नहीं है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा में वे बच्चों को निरंतर खेल-खेल और व्यवहारिक ज्ञान और संस्कार युक्त शिक्षा देने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं ।विद्यालय में खेलने की उचित सुविधाहै बैठने के लिए सुंदर कक्ष व सुंदर फर्नीचर ,बच्चों के लिए एक स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर शिक्षा और बहुत सारे प्रोजेक्ट वर्क निरंतर करवाए जाते हैं। जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में बृद्धि हो। राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा के बच्चे विभिन्न मंचों पर निरंतर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है चाहे वह खेल का क्षेत्र हो, पढ़ाई का, या सांस्कृतिक कार्यक्रम का।उन्होंने बताया कि विद्यालय में तीन साल के बच्चे का दाखिला नर्सरी कक्षा में हो जाता है इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा में करवाएं ।इस मौके पर मुख्याध्यापिका प्रेमलता , समस्त स्कूल प्रबंधन समिति, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।