5 अप्रैल 2024,राजेश रनौत
उपमंडल घुमारवीं के तहत पड़ने वाली उपतहसील भराड़ी की हटवाड़ पंचायत की पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य नीलम ठाकुर को कांग्रेस युवा सवांद हिमाचल प्रदेश के बैनर तले युवा सवांद राज्य महिला शाखा में स्टेट वर्किंग कमेटी प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्ति दी है ।जिसके लिए नीलम ठाकुर ने प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ,घुमारवीं विधानसभा विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी व युवा सवांद के प्रदेश अध्यक्ष रवि रत्न शर्मा का धन्यवाद किया है साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौपीं है उसको निभाउंगी और संगठन के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही है।