5 अप्रैल 2024,जनक राज शर्मा भराड़ी

अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव एवं छिंज मेला भराड़ी की अंतिम सांस्कृतिक सांध्य का आयोजन मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें सतीश सोनी व विनोद सोनी रजत ज्वेलर्स व रजत बायोटेक के मालिक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया तथा साथ में क्षेत्र की समस्त जनता , कमेटी के पदाधिकारियों व समस्त सदस्यों तथा सभी विभागों का मेले के सफल आयोजन के लिए दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरह से सहयोग की अपेक्षा की । इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विवेक गर्ग ने अपने प्रस्तुति दी । दूसरे हिमाचली प्रसिद्ध गायिका ममता भारद्वाज ने पहाड़ी , हिंदी व पंजाबी गाने प्रस्तुत किया । जो एक से एक बढ़कर रहे और उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । अंतिम प्रस्तुति सुरेश शर्मा हिमाचल के मशहूर गायक नाटी किंग ने हिंदी व पहाड़ी गानों से माहौल को मस्त बना दिया और सारा पंडाल झूम उठा । इस मौके पर मेला कमेटी के उप प्रधान ख्यालीराम शर्मा , जेके शर्मा , डॉक्टर तरसेम सिंह चंदेल ,डॉक्टर जगदीश चंद शर्मा निदेशक राज्य सहकारी बैंक हिमाचल सरकार , डॉ रवि शर्मा, डॉ राजकुमार शर्मा, दिनेश शर्मा पूर्व बीडीसी अध्यक्ष , ग्राम पंचायत भराड़ी प्रधान प्यारेलाल शर्मा , मनोहर लाल शर्मा , रमेश शर्मा , आजाद चंद वर्मा , प्रेम सागर शर्मा, परमानंद ठाकुर , सतीश सहगल , कमल किशोर ठाकुर , देशराज धीमान , अशोक बांथरा , मदनलाल , नीलम शर्मा इंदु शर्मा , अजय शर्मा, कमल ठाकुर सोहनलाल शर्मा , राजेंद्र शर्मा , सुरेश शर्मा , नितिन चड्ढा , डॉ रितिक शर्मा , कैप्टन टेकचंद ठाकुर, राजीव चौधरी , मनजीत चौधरी, मनजीत सिंह चौधरी , खूब सिंह ठाकुर , सुशील शर्मा , सुनील कुमार सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जनता शामिल रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *