हिम गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर की इशिता जवाहर नवोदय विद्यालय लिए चयनित
जनक राज शर्मा भराड़ी
1 अप्रैल 2024
हिम गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर की इशिता जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6th के लिए चयनित हुई जिस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन राजेश सिंह ठाकुर व प्रधनाचार्य निशा सिंह ने इशिता को व उसके शिक्षकों को मिठाई खिला कर खुशी प्रकट की चेयरमैन राजेश सिंह ठाकुर नें बेटी इशिता को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि पहले भी विद्यलाय के काफी बच्चे नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है जिसका श्रेय विद्यालाय समस्त टीम को जाता है