संस्कारित व गुणात्मक शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ाए बच्चे : कुसुमलता

घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित कर रहे हैं, अध्यापक अध्यापिकाएं

नेरचौक, 30 मार्च 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुम्मी में चालू शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए आसपास के गांव में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
प्रधानाचार्य कुसुमलता ने बताया कि पिछले सप्ताह भर से स्कूल के आसपास के गांव में अध्यापक अध्यापिकाओं की टीमे बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उन्हें सरकारी स्कूल में संस्कारित और गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया है कि वह अपने बच्चों के वेहतर भविष्य के लिए  निजी स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढाने में प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में आवश्यकता अनुरूप संरचनात्मक ढांचे के साथ-साथ खेल मैदान मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण परिसर होता है जिसमें की योग्य अध्यापकों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाती है यही नहीं प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न प्रकार की निशुल्क सेवाओं व स्कॉलरशिप का लाभ भी बच्चों को मिलता है । स्कूल में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे है। प्रधानाचार्य ने बताया कि पाठशाला में स्मार्ट क्लास रूम, आईसीटी लैब, खेल परीसर के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उबलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *