मुदडू स्कूल में  हर्षो उल्लास से  मनाया परिणाम दिवस एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

नेरचौक, 30 मार्च 2024

राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मुदडू में परिणाम दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निर्मला देवी उपस्थित हुई जिन्होंने  शैक्षणिक खेलकूद एवं अन्य प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व मेडल भेंट कर सम्मानित किया केंद्रीय मुख्य शिक्षक दुर्गा प्रसाद ने मुख्य अतिथि हो स्मृति चिन्ह एवं टोपी पहनकर सम्मानित किया तथा स्कूल की उपलब्धियां एवं गतिविधियों बारे सभी को अवगत करवाया कार्यक्रम में अभी हाल ही में एच ए एस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले करणवीर ठाकुर और उनके पिता भीम सिंह ठाकुर को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था करणवीर ठाकुर को अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के तहत स्मृति चिन्ह व टोपी पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही बड़े गर्व की बात है कि एच ए एस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले करणवीर ठाकुर ने अपनी  प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से की है। करणवीर ठाकुर ने कहा कि  मैनें यह उपलब्धि  माता-पिता के आशीर्वाद और अध्यापकों के ज्ञान के कारण हासिल की है उन्होंने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया । कार्यक्रम में स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्री एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तक  भी प्रदान की गई  दुर्गा प्रसाद ने बताया कि स्कूल के की चार छात्राओ ने बल्ह खंड की सूची में भी अपना नाम दर्ज किया है स्कूल की मानवी नायक व मुस्कान भारद्वाज ने खंड स्तर पर द्वितीय स्थान प्रेरणा ने तृतीय स्थान तथा तन्वी रावत ने 12 वा स्थान प्राप्त किया है जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान ज्योति वाला अध्यापिका  कल्पना ठाकुर, द्रौंमती, प्राथमिक शिक्षक संघ बल्ह के पूर्व प्रधान भीम सिंह ठाकुर ,अधीक्षक रूपेश गुप्ता साहित बच्चों के अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *