28 मार्च 2024,जनक राज शर्मा ,भराड़ी
उपतहसील भराड़ी के तहत ग्राम भपराल में स्थानीय लोगों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । जिसके पांचवें दिन की कथा में आचार्य संजीव पाराशर ने भक्तजनों को भागवत कथा का अमृत पान करवाया । उन्होंने भगवान श्री कृष्ण चंद्र के जन्म की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब भगवान धर्म की स्थापना और रक्षा के लिए अवतार धारण करते हैं । पृथ्वी माता भी यही प्रार्थना करती है कि मैं सब कुछ सहन कर सकती हूं । लेकिन पापी मनुष्य का भार नहीं उठा सकती और कहा कि भगवान भक्तों के बस में होते हैं । जब भी भक्तों के ऊपर कष्ट आता है तो भगवान उनकी रक्षा के लिए अनेक अवतार धारण करते हैं । संजीव पाराशर ने यह भी कहा कि मनुष्य को जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण व अनुसरण जरूर करना चाहिए । भक्ति करने से ही भगवान की प्राप्ति की जा सकती है ।
इस मौके पर गांव भपराल के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।