28 मार्च 2024

जनक राज शर्मा, भराड़ी

उप तहसील भराड़ी के अन्तर्गत दंगल कमेटी लदरौर द्वारा हर वर्ष की भांति 13 अप्रैल 2024 को विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी तैयारी को लेकर भ्यानु पीर में समस्त कमेटी सदस्यों ने चादर चढ़ाई और माथा टेका । कमेटी के प्रधान संजय ठाकुर की अध्यक्षता में यह दल भ्यानु पीर  पहुंचा और  कमेटी की तरफ से चादर चढ़ाई गई । कमेटी के प्रधान संजय ठाकुर ने कहा कि कमेटी द्वारा चौथा विशाल दंगल करवाया जा रहा है । जो कि लदरौर के दुकानदारों व स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजित जाता है। जिसमें छोटी और बड़ी दो मालियों के अलावा विशेष कुश्तियां भी करवाई जाएगी । इस दंगल में बाहरी राज्यों के नामी अखाड़ों के पहलवानों को आमंत्रित किया गया है । समस्त कमेटी ने क्षेत्र की जनता से निवेदन  किया है कि बढ़-चढ़कर दंगल में भाग लें और दंगल की शोभा को बढ़ाएं । इस मौके पर कमेटी के सदस्यों में कमेटी प्रधान संजय ठाकुर, लंबरदार विपिन ठाकुर ,उप प्रधान ग्राम पंचायत घंडालवीं अजय शर्मा  , अरुण कुमार , सुनील कुमार , सुभाष कुमार , मनोज कुमार , सुरजीत सिंह , राजेश कुमार , सुभाष ठाकुर , सतीश चौहान , राकेश भुट्टो , अनिल चौहान , गोल्डी सहित दंगल कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *