27 मार्च 2024
आम चुनावों के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के नियंत्रण हेतु सतर्कता टीमें मंडी जिला में मुस्तैद हो गई हैं। टीमें आदर्श चुनाव सहिता के अनुपालन हेतु तय सीमा से ज्यादा नकदी परिचालन, मादक पदार्थ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं। फ्लाइंग स्वाड टीम संख्या दो ने रमेश कुमार प्रिंसिपल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल के नेतृत्व में बल्ह क्षेत्र के विभिन्न स्थानों बैहना, टिक्कर, भड्याल, चंड्याल, गागल आदि स्थानों पर गाड़ियों को चेकिग हेतु रोका तथा इस पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। टीम लीडर रमेश कुमार ने बताया कि आदर्श चुनाव साहिता के सम्यक अनुपालन हेतु उनकी टीम कृतसंकल्प है और इसके लिए वे अपनी टीम के साथ दृढ़ता से डटे हैं।