*राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक*
*मण्डलायुक्त ने सेल्फी ले किया जागरूक*
*शत प्रतिशत मतदान में भाग लेने का किया आग्रह*
सुन्दरनगर, 22 मार्च 2024।
मण्डलायुक्त राखिल काहलों ने आज राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में सेल्फी ली तथा सभी नागरिकों को आगामी चुनावों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाए हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया।मण्डलायुक्त राखिल काहलों नलवाड़ मेले के विधिवत शुभारम्भ के बाद किसान मेला में लगाई प्रदशनी का अवलोकन कर रही थीं। इस दौरान मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत लगाए स्टाॅल में रूक कर उन्होंने सैल्फी ली तथा वोट के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पद्मश्री नेकराम शर्मा ने भी स्टाल पर आकर सैल्फी ली तथा हस्ताक्षर अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर एसडीएम सुन्दरनगर गिरिस समरा ने बताया की नलवाड़ मेले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैदान में एक स्टाल लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता स्टाल में आकर मतदान से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकती है, साथ ही नए मतदाता अपने खुद को पंजीकृत भी करवा सकते हैं। उन्होंने सभी से इस सुविधा का फायदा उठाने का आह्वान किया।
