बीजेपी सरकारी संस्थाओं का कर रही दुरुपयोग : राकेश रावत
नेरचौक, 22 मार्च
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी जिला मंडी की बैठक का आयोजन नेरचौक में किया गया । जिसकी अध्यक्षता राकेश रावत जिला अध्यक्ष मंडी द्वारा की गई। रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस समय सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रही है। जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है ।
जिस तरह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी चुनाव के समय पर करना बहुत ही घटिया सोच और एक लोकतंत्र की हत्या के समान है ।आज भारतवर्ष में ईडी , सीबीआई जैसी संस्था सिर्फ विपक्षी पार्टियों को डराने धमकाने का कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी से इतनी डरी हुई है कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओ को चुनाव प्रचार करने से रोक रही है। उनके ऊपर मनघडंत मुद्दे बनाकर उन्हें जेल में डाला जा रहा है ताकि वह आम आदमी पार्टी का चुनाव में प्रचार ना कर सके । जितने भी नेताओं की गिरफ्तारी हुई है उनमें एक भी पैसे की रिकवरी नहीं हुई है और न ही किसी प्रकार के जेवर , प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं । फिर भी उन्हें बेवजह कैद किया गया है इस मीटिंग में जिला सेक्रेटरी चमन ठाकुर और प्रवक्ता अश्वनी शर्मा , बल्ह मंडल अध्यक्ष बंसीलाल शर्मा , पवन कुमार , धनदेव, दिलीप सिंह ठाकुर , हरदेव सिंह , श्यामलाल , ताराचंद भाटिया आदि लोग शामिल रहे ।