नर्सिंग की छात्राओं ने समझी मतदान की अहमियत
नेरचौक, 22 मार्च
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “चुनाव का पर्व देश का गर्व ” थीम के अन्तर्गत लोकतंत्र की समृद्धि के लिए प्रायोजित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नैना कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग नागचला में नर्सिंग कर रही भावी मतदाता छात्राओं व प्रिंसिपल तथा स्टाफ को आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए सभी से 100% मतदान के लिए अपील की।अपने आस – पड़ोस, सगे संबंधियों और समाज को जागरुक करने का आवाहन किया । इस कार्यक्रम में स्वीप नोडल ऑफिसर पवन कुमार, नोडल ऑफिसर मीडिया एवम् कम्युनिकेशन वेद प्रकाश , कुसुम कुमारी मौजूद रहे ।