22 मार्च 2024
तकक्षिला इन्टरनैशन्ल स्कूल (किडो किंग) के ऐनुअल फंक्शन पर माननीय महापौर श्री वीरेंद्र भट्ट शर्मा मुख्यातिथि रहे जहां पर उन्होंने नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुन्दर कार्यक्रम की प्रशंशा कि और कहा की इन नन्हे बच्चों ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा की
बच्चें हमारे देश के भविष्य के नींव के पत्थर हैं नींव मजबूत होगी तो इमारत भी बुलंद होगीए आप में से ही कल के भविष्य के डाक्टरए इंजिनियर व नेता बनेगें आप खूब मन लगाकर पढें व खेलकूद में भी समय लगाएं पढाई के साथ साथ शारिरिक रूप से भी विकास जरूरी है। विशेष बात कि मोबाईल का प्रयोग कम से कम करें आवश्यकता पडने पर ज्ञानवर्धक बातों की जानकारी हेतु ही मोबाईल का प्रयोग करें। मेरा इस बारे अभिभावकों से भी निवेदन रहेगा।
अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करें उनका सम्मान करें व दादा दादी नाना नानी सभी का आदर करें उनसे अच्छे से व्यवाहर करें। वो ही हमे जीवन के मूल्यों की जानकारी देते है।
सभी सफाई का विशेष ध्यान रखे न कूडा यहां वहां फैंके न ही किसी को ऐसा करने दें। और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हंु स इस अवसर पर नगर निगम की माननीय पार्षद श्रीमती अलकनंदा हांडा, तकक्षिला इन्टरनैशन्ल स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा कश्यप व स्कूल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे