पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत वृत्त घंडालवी के आंगनवाड़ी केंद्र करोट में जागरूकता शिवर का आयोजन
21 मार्च 2024

जनक राज शर्मा, भराड़ी
महिला एवं बाल विकास निदेशालय हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत परियोजना घुमारवीं के आंगनबाड़ी केंद्र करोट में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर की अध्यक्षता पर्यवेक्षक वृत्त घंडालवी सुनील कुमार शर्मा ने की ।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को पोषण के  पांच सूत्रों- 1000 सुनहरे दिन, एनीमिया, डायरिया , हैंडवॉशिंग और सेनिटेशन तथा पौष्टिक आहार के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से CHO  ललिता ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया ।आशा वर्कर संतोष कुमारी  ने टीकाकरण के बारे में लोगों को जानकारी दी।इस पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किए गए जागरूकता शिविर में वार्ड सदस्य नीलम कुमारी ,रोशनी देवी, नीलम कुमारी, सुनीता देवी , स्नेह लता, सरिता, संदला देवी, रीना कुमारी, सरोज कुमारी, सुशील कुमारी , रक्षा देवी, कांता देवी, सुनिधि, अंजली कंचना देवी एवं स्थानीय  महिलाएं, वरिष्ठ नागरिकों, किशोरियों एवं बच्चों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *