रिद्धिमा भारद्वाज का सैनिक स्कूल के लिए चयन
सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में रिद्धिमा करेगी आगे की पढ़ाई
नेरचौक 18 मार्च
उपमंडल बल्ह के गांव डुहकी – नाईटला की रिद्धिमा का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा के लिए हुआ है । रिद्धिमा ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है जैसे ही एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम की सूचना रिद्धिमा के परिवार को मिली तो सभी खुशी से झूम उठे रिद्धिमा भारद्वाज डुहकी – नाइटला निवासी टेकचंद भारद्वाज टीजीटी और माता कलासनू देवी पटवारी की बेटी है। रिद्धिमा डी ए वी स्कूल सुंदर नगर में आठवीं कक्षा की छात्रा है उसका यह चयन सैनिक स्कूल में 9 वीं कक्षा के लिए हुआ है। रिद्धिमा ने बताया कि उसके माता-पिता का सपना था कि वह ऑफिसर बने जैसे ही सैनिक स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने की सूचना मिली तो ऐसा लगा कि वह अपने माता-पिता के सपने को आसानी से हासिल कर सकती हैं । पिता टेक चंद ने बताया कि रिद्धिमा पढ़ाई सहित घर के सभी काम मंन लगा कर करती है इसी बात का परिणाम रहा की वह ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई कर पाई है रिद्धिमा के माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों, रिश्तेदारों और अध्यापकों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।