शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी में आयोजित हुआ 16वां विशाल रक्तदान शिविर।
74 रक्तदाताओं जिन में 6 महिलाएं और 68 पुरुषों ने किया रक्तदान
समिति प्रधान मनोहर लाल शर्मा गांव बड़ौन व हडवाड़ के रविन्द्र कुमार ने 30वीं , और मलोट गांव के व्यवसायी हनुवंत सिंह ठाकुर ने किया 33 बार किया रक्तदान।
17 मार्च 2024
जनक राज शर्मा, भराड़ी
जिला बिलासपुर की उपतहसील भराड़ी के तहत शंकर सेवा एवं लंगर कमेटी भराड़ी द्वारा 16वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमें मुख्याथिति के रूप में शंकर सेवा एवं लंगर समिति के वरिष्ठ सदस्य कामराज शर्मा ने शिरकत की। कमेटी प्रधान मनोहर लाल सहित समस्त कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मनोहर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 मार्च को सुबह 10 बजे विशाल रक्तदान शिविर 16 वें का आयोजन कमेटी द्वारा किया । रक्तदान शिविर उपतहसील कार्यालय भराड़ी परिसर के सामने बांथरा निजी भवन में करवाया गया। जिसमें लगभग 74 के करीब रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ इस महादान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्याथिति कामराज शर्मा ने कहा कि शंकर सेवा एवं लंगर समिति द्वारा समाजिक क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना ली है । ये रक्तदान शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होता है । कई बार दुर्घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों व गर्वभती महिलाओं को खून की कमी होने ,कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए काम आता है । उनके लिए वरदान साबित होता है। कमेटी द्वारा समाजिक क्षेत्र में बढ़चढ़कर भाग लिया जाता है जिसमें चाहे लंगर व्यवस्था हो ,कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो या फिर किसी अनाथ बच्चे की शिक्षा हो या शादी का खर्च हो शंकर सेवा एवं लंगर समिति द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उसी कड़ी के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाया जाता है। इस रक्तदान शिविर में समिति प्रधान मनोहर लाल शर्मा गांव बड़ौन व हडवाड़ के रविन्द्र कुमार ने 30वीं और मलोट गांव के व्यवसायी हनुवंत सिंह ठाकुर ने 33वीं बार , जनक राज शर्मा व अशोक बांथरा ने 18वीं बार सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। छः महिलाओं व 68 पुरुषों ने इस शिविर में रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को समिति द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस शिविर में ज़िला अस्पताल से ब्लड बैंक की टीम व सामयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी से डॉ आयुषी , कल्पना कुमारी , कमल किशोर मेहता,मनोज,निशांत , किशोर,शंकर दास, राजेश सहित कमेटी सदस्यों में अशोक बांथरा ,सुरेश शर्मा ,, हनुवंत सिंह ठाकुर ,सोमदत्त शर्मा ,जीतराम ,सोहन लाल,संजीव धीमान ,डॉ के एन शर्मा, दिनेश भुट्टों , कमलेश ठाकुर ,नंद लाल ,नवीन कुमार ,राजीव कुमार ,देशराज ,पंकज बांथरा, मुकेश बांथरा, ,राजेन्द्र ठाकुर,प्रकाश कश्यप,जगदीश कश्यप,जीत , अक्षय कुमार सहित काफी संख्या में रक्तदाता भी उपस्थित रहे।
समिति द्वारा इस मौके पर लंगर का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया ।