16 मार्च 2024

जनक राज शर्मा, भराड़ी

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भराड़ी इकाई की त्रैमासिक बैठक का आयोजन इकाई भराड़ी के प्रधान डॉ० राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें पेंशनर्स से संबंधित मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया । बैठक में यह अनुरोध किया गया कि जो पेंशनर 80 बरस से ऊपर की आयु के हैं । उनके बकाया राशि का भुगतान एक मुश्त किया जाए ।
साथ में वर्ष 2016 से पहले के पेंशन  केश महालेखाकार कार्यालय शिमला से अविलंब जारी करवाए जाएं । इसके अतिरिक्त पेंशनरों का वर्ष 2016 से संबंधित संशोधित वेतनमान का एरियल , लंबित ग्रैच्युटी,लिव एन कैशमैन्ट के पेंशन/वेतन का  भुगतान एक मुश्त जारी किया जाए । सरकार ने डीए जो की 1 जुलाई 2022 से जारी किया हुआ है । उसका भुगतान भी जारी किया जाए । जनवरी 2023 , जुलाई 2023 व जनवरी 2024 से देय डीए की किस्तों को भी शीघ्र जारी किया जाए । बैठक में इन बातों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया और सरकार से सभी ने जल्द से जल्द पेंशनरों की मांगों को पूरा करने की मांग की है ।
   इस बैठक में कृष्ण सिंह ठाकुर , बेसर सिंह , दीवाना राम चौधरी , ओम प्रकाश शर्मा , अमरनाथ शर्मा , प्रेम सागर शर्मा , चमन जसवाल , कुलवंत सिंह ठाकुर , प्रेम सिंह ठाकुर , राजेंद्र ठाकुर , अमर सिंह , हुकम सिंह गौतम , विद्यासागर , मेहर चंद जसवाल , प्रकाश चंद धीमान , इंद्र सिंह , लाला राम सहित अन्य लोगों ने इस बैठक में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *