4 मार्च 2024
तरनदीप सिंह मंडी,
नगर निगम मण्डी के महापौर वीरेन्द्र शर्मा ने मण्डी जनपद के आराध्य देव श्री कमरुनाग जी के अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री मेला-2024 के आगमन पर राजकीय वरिष्ठ विद्यालय बगला मे स्थित बालाकमेश्वर मंदिर पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर निगम की माननीय महापौर श्रीमती माधूरी कपूर, वीरेंद्र सिंह आर्य, श्रीमती सुदेश कुमारी, श्री हरदीप सिंह, श्रीमती नेहा कुमारी, मनोनीत पार्षद नितीन भाटिया उपस्थित रहे।