1 मार्च 2024

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी ) के सार्जेंट भानु शर्मा की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने से एनसीसी यूनिटों व महाविद्यालय में दुख की लहर है।
सार्जेंट भानु शर्मा एनसीसी आर्मी विंग में तृतीय वर्ष के छात्र सैनिक थे। सार्जेंट भानु शर्मा एनसीसी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाने जाएंगे।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कहा- कैडेट सार्जेंट भानु शर्मा महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र थे। फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन व एनसीसी आर्मी विंग के केयरटेकर ऑफिसर डॉ बलवीर सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ी ने कैडेट सार्जेंट भानु शर्मा के अंत्येष्टि में रीथ सेरमनी में भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कहा- फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन व सीटीओ डॉ बलवीर सिंह एनसीसी कैडेटों सहित कैडेट सार्जेंट भानु शर्मा के पैतृक गांव उरला (कोटरोपी) में अंत्येष्टि संस्कार में शामिल हुए। एनसीसी यूनिटों व महाविद्यालय की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एनसीसी अधिकारियों व कैडेटों ने कैडेट सार्जेंट भानु शर्मा की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा- कैडेट सार्जेंट भानु शर्मा एनसीसी में मेहनती, खुशमिजाज व जोशीले जीवन के लिए याद रखे जाएंगे। कैडेट सार्जेंट भानु शर्मा ने अभी हाल में ही एनसीसी सी प्रमाण पत्र की प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लिया था। 3 मार्च 2024 को एनसीसी सी प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले थे।
केडैट सार्जेंट भानु शर्मा अपने माता-पिता की एकमात्र संतान थे। माता भंगरोटू वृद्ध आश्रम में कुक का काम करती है। पिता घनश्याम निजी कार्य कर अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं। एकमात्र संतान होने पर माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस अवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में कैडेट सार्जेंट भानु शर्मा की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने पर एनसीसी एयर विंग, आर्मी विंग व महाविद्यालय प्रशासन ने शोक सभाओ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से दिवंगत सार्जेंट भानु शर्मा के परिवार को शोक संदेश प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *