27 वर्ष अध्यापिका के रूप में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुई सुनीला शर्मा
28 फरवरी 2024
राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी में एसएमसी व स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने आयोजित किया विदाई समारोह ।
27 वर्षों में विभिन्न स्कूलों में अध्यापिका के रूप में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुई सुनीला शर्मा।अपने सरल स्वभाव से हमेशा एक आदर्श अध्यापिका के रूप में अपनी पहचान बनाई और उसी पहचान से आज सेवानिवृत्त हुई सुनीला शर्मा ने लढ़यानी प्राथमिक पाठशाला को गोद लेने की बात भी कही साथ ही पाठशाला की उन्नन्ति के लिए हरसंभव सहायता देने की भी बात कही।इस अवसर एसएमसी प्रधान सुरेंद्र कुमार ने विदाई समारोह पर अपने विचार रखे साथ ही स्कूल के लिए दिए योगदान को याद किया व किस प्रकार लढ़यानी स्कूल को शुरू किया गया उस बारे भी बताया।गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ने इस विदाई समारोह पर सुनीला शर्मा को एक आदर्श अध्यापिका बताया व बच्चों को गुणात्मक शिक्षा व संस्कार युक्त शिक्षा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आज 27 वर्षों के अपने सेवाकाल में कई बच्चों को अच्छे अच्छे संस्थानों में भी इनके द्वारा मागर्दर्शन से पहुंचाया है।इसके उपरांत भराड़ी सेंटर मुख्याद्यापिका सीमा रानी में अपने सम्बोधन में सुनीला शर्मा को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मुख्याध्यापक रमेश शर्मा ने भी उनको एक सौम्य स्वभाव अध्यपिका के रूप में जाने जाते है और उन्होंने अपनी सेवाएं एक ईमानदार व स्वच्छ छवि के रूप में निभाई है और आज इस सेवानिवृत्ति पर व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनोरंजक प्रस्तुतियां दी व सभी का मन मोहा ।इस विदाई समारोह में देवराज शर्मा,मुनीष शर्मा,जयश्री ने भी अपना संबोधन दिया।बच्चों व एसएमसी ने सुनीला शर्मा को उपहार देकर समानित किया।इस मौके पर नवीन चौधरी,देवराज शर्मा,कश्मीरी लाल,हेमराज,राजेन्द्र लाल,ज्ञान चंद,विद्या सागर,रत्नेश,बीना शर्मा,सावित्री देवी,संतोष,अंजू शर्मा, लता,रेखा,शालू,अंजना,विमला,भावना,ब्राह्मी देवी,कल्पना,मीना,ममता,सीमा,बबिता,गंगा,शीला ,उर्मिला सहित काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।