26 फरवरी 2024

राजेश रनौत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पटियाल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ के गाँव लढ़यानी स्थित आईटीआई में कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें विशेष रूप से गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ने शिरकत की।राजकुमार पटियाल व मदन पटियाला ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की ।उसके उपरांत पटियाल बंधुओं द्वारा गीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया और नुक्कड़ नाटक द्वारा सुखाश्रय योजना ,व नई शिक्षा नीति,व बरसात में भारी बारिश से जो आपदा आई थी व सरकार द्वारा जो सहायता पीड़ितों को प्रदान की गई थी उस बारे भी अवगत करवाया व साथ ही ओपीएस के बारे में जानकारी दी।आईटीआई प्रधानाचार्य राजीव कुमार द्वारा शिक्षा गुणवत्ता व विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर विद्यार्थी जीवन को सरल बनाने की बात की।उस के उपरांत गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ने वहां उपस्थित विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई योजनाओं के बारे जानकारी दी साथ ही आधुनिकता के युग मे विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा को अपनाने की बात भी कही साथ ही बढ़ते मोबाईल के दुष्प्रभाव व नशे से बचने व नशा करने वालो को रोकने की बात कही साथ ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा गतवाड़ पंचायत में कार्यक्रम करने का धन्यवाद किया ।इसी कड़ी में गाहर पंचायत के वाह में भी विभाग के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य शशि धीमान ,संजीव कुमार,सुरजीत सिंह,प्रेम लाल,किरणबाला,अम्बिका भारद्वाज,मनु शर्मा,काव्या,सोहन लालशर्मा,अनमोल ठाकुर, हरीश,स्मृति ठाकुर, प्रोमिला कटोच सहित आईटीआई के विद्यार्थी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *