एसडीएम ने नोडल अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनावों तैयारियों के लेकर चर्चा
सरकाघाट 26 फरवरी– लोकसभा चुनावों को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु विभिन्न गतिविधियों के आयोजन को लेकर नियुक्त नोडल अधिकारियों की एक बैठक आज सोमवार को एसडीएम कार्यालय में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक में नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारियों को उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनावों में आबंटित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्ण, कर्मठता व ईमानदारी से निभाने और भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये ।उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान नोडल अधिकारियों व उनके साथ सम्बद्ध सहायक कर्मचारियों को चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत भी दी ।
इस अवसर पर तहसीलदार सरकाघाट मुनीष
कुमार,तहसीलदार बल्दबाड़ा प्रवीन कुमार, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी चुनी लाल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आरके गुप्ता, प्रधानाचार्य सुरेश पठानिया, कर्म सिंह पराशर,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निरीक्षक पंकज शर्मा,एसएचओ सुरेन्द्र, चुनाव विभाग से दीपक, टीडबलयूओ जगदीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे ।
