सोयरा क्रिकेट टीम ने जीती क्रिकेट ट्रॉफी
ओम प्रकाश रहे मैन ऑफ द मैच
नेरचौक, 25 फरवरी
सोयरा बल्ह क्रिकेट कमेटी के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की लगभग डेढ दर्जन क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। जिनमें रती, सोयरा, साईं , धारा, कंडयाह, मैरामसीत, सयोहली, जडोल, करेहड़ी, अभिलाषी बीटेक, मेडिकल कॉलेज, मुंदडू, महादेव, लेदा, बाल्ह, महादेव इंस्टिट्यूट शामिल रही करीब एक सप्ताह जारी रही इस क्रिकेट प्रतियोगिताओं के अंतिम मुकाबले में सोयरा की टीम विजेता रही और सयोहली की टीम उपविजेता रही। मैन ऑफ द मैच के खिताब से ओमप्रकाश को नमाजा गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि समाजसेवी जगदीश ठाकुर उपस्थित हुए जिन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया और आयोजन समिति को 15 हजार क्रिकेट किट के लिए प्रदान किये। उन्होंने कहा कि सोयरा खेल मैदान को चौड़ा करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। आयोजक समिति के आदित्य शर्मा, आकाश, विशाल, अभिषेक, लोविषेक ने मुख्य तिथि का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।