25 फरवरी 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में पांचवी कक्षा के बच्चों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय अध्यापक खूब सिंह ठाकुर ने की। सर्वप्रथम चौथी कक्षा के बच्चों ने पांचवी कक्षा के बच्चों के लिए अभिनंदन गीत गाया और फूलों के साथ उनका स्वागत किया। इसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने कविता ,शायरी, चुटकुलों के साथ रंगारंग प्रस्तुति दी ।परिवेदा ,मुस्कान, वैष्णवी ने लंदन ठुमकदा गीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी। लड़कों में गोपाल ,सूर्यांश, शिवांश ,अमित , अमित शर्मा, अभिमन्यु ,लव शर्मा, शिवम ने लूंगी डांस पर नृत्य प्रस्तुत किया । अध्यापक खूब सिंह ठाकुर ने बच्चों को अपने संबोधन में आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और सोमवार से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक लाकर अध्यापकों , माता-पिता और इलाका का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी । इस मौके पर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे ,स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य और अभिभावक उपस्थित थे।