*स्वास्थ्य सेवाओं पर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित*

*3 मार्च को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस खंड बगस्याड के 132 बूथों पर होगा आयोजन- एसडीएम गोहर*

*22 फरवरी 2024 गोहर;* स्वास्थ्य सेवाओं पर ब्लाक टास्क फोरस की बैठक उपमंडलीय कार्यालय में उपमण्डल अधिकारी नागरिक लक्ष्मण सिंह कनेट
अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
इस बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगस्याड डॉ. राकेश रोशन भारद्वाज ने सभी को 3 मार्च को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के बारे मे बताया जिसमे 0-5 वर्ष तक के 4602 बच्चो को स्वास्थ्य खण्ड बगस्याड के 132 पोलियो बूथ में पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी और इसी के साथ सभी परिजनों से अपने 5 साल तक के बच्चो को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाने की अपील की। इसी के साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमो जैसे व्यस्क बी सी जी टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य , क्षय रोग मुक्त पंचायत तथा डायरिया रोग नियन्त्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगस्याड डॉ. राकेश रोशन भारद्वाज , जिला परिषद मुकेश चंदेल , डाॅ. सुखदेव चैलचौक,खंड विकास , एसडीएएमओ अधिकारी सुरजीत मेहता , सीडीपीओ बी. एल. चौहान , बीईईओ बलदेव सिंह, चिकित्सा अधिकारी नागरिक चिकित्सालय डाॅ. रविद्र, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नागरिक चिकित्सालय बगस्याड डोला राम व अन्य अधिकारी गण ने उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *