पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को मान सम्मान देना सुनिश्चित करे सरकार: बल्ह कॉन्ग्रेस
दो दिन के उपरांत सामूहिक त्यागपत्र देंगे बल्ह कॉन्ग्रेस के तमाम पदाधिकारी
सामूहिक रुप से पत्रकार वार्ता कर बल्ह कोंग्रेस के पदाधिकारियों ने दी चेतावनी
आदर्श यादव
नेरचौक,20 फरवरी


पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दिए गए त्यागपत्र को सरकार व कांग्रेस हाईकमान द्वारा हल्के से लेने पर बल्ह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और कार्यकर्ताओ का गुस्सा सातवें आसमान पर है। गत रविवार को बल्ह कॉन्ग्रेस की बैठक में हजारों कार्यकर्ता ने शामिल होकर सर्वसम्मति से प्रकाश चौधरी के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर कॉन्ग्रेस हाईकमान व सरकार को भेजकर प्रकाश चौधरी को मान सम्मान देने तथा बल्ह विधानसभा क्षेत्र का विकास इनके माध्यम से सुनिश्चित किए जाने की मांग की थी जिसके लिए बल्ह कांग्रेस की ओर से 4 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था मगर अभी तक उस पर सरकार व कांग्रेस हाईकमान की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिसे देखते हुए बल्ह कॉन्ग्रेस के तमाम पदाधिकारियों ने 2 दिन के उपरांत कॉन्ग्रेस पार्टी से सामूहिक रुप में त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है जिसका खुलासा बल्ह कॉन्ग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, युवा कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नवीन राणा व बल्ह कॉन्ग्रेस उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने नेर चौक में सामूहिक रुप से आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए काग्रेस के इन तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि यदि 2 दिन के भीतर प्रदेश सरकार व कॉन्ग्रेस हाईकमान की ओर से पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया गया तो बल्ह कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों सहित सामूहिक रुप से त्यागपत्र देंगे। कॉन्ग्रेस के इन पदाधिकारियों ने कहा कि प्रकाश चौधरी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता है। दो बार मंत्री और तीन बार विधायक रहे हैं। मंडी जिला में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए इन्होंने बहुत ज्यादा संघर्ष किया है। बल्ह की जनता इनके साथ है। ऐसे में इनको मान सम्मान मिलना चाहिए तथा इनके माध्यम से ही बल्ह विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य होने चाहिए। इस अवसर पर बल्ह कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में जमीन से जुड़े हुए नेता प्रकाश चौधरी को दरकिनार कर पैराशूटर लोगों के माध्यम से बल्ह के विकास कार्य मे अरोड़ा डालने से पार्टी को कमजोर करने तथा भाजपा को सीधा लाभ पहुंचाने व बल्ह विधानसभा क्षेत्र में कॉन्ग्रेस पार्टी को कमजोर करने की सोची समझी साजिश रची जा रही है जो अब किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। कुलदीप ठाकुर ने कहा कि बल्ह कॉन्ग्रेस का हर कार्यकर्ता प्रकाश चौधरी के साथ है और हमेशा रहेगा उन्होंने कहा कि अब फैसला पार्टी हाईकमान व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *