हिमाचल वुशू टीम रांची में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हुई रवाना
नेरचौक, 20 फरवरी
7 वीं वुशू चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हिमाचल की 22 सदसीय टीम रवाना हो गई है। भारतीय वुशू संघ के उपाध्यक्ष एवं महासचिव हिमाचल प्रदेश वुशू संघ पी एन आजाद ने बताया कि भारतीय वुशू संघ के द्वारा झारखंड के रांची में 22 से 25 फरवरी तक वुशू चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए हिमाचल प्रदेश की टीम रवाना हो गई है। टीम में अभय कुमार, उमित चौहान, चंदन कुमार, रितिक पाल, संजय जोशी, सुनील कुमार, दीपक चौधरी, दीक्षित कश्यप, रजनी देवी, काजल, ललित चौहान, ज्योति, राजेंद्र कुमार, मनोरमा, शिवानी, आर्य, रिया, दया देवी, रोहित, हेमराज व दिव्या राणा शामिल है । आजाद ने सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।