*स्वीप कार्यक्रम के तहत जासन में क्रिकेट मैच का आयोजन*

*एजुकेशन इलैवन 60 रनों से विजेता रही*

*18 फरवरी 2024 गोहर ;* स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन विभाग गोहर के द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के जन जागरूकता के उद्देश्य से आज एसडीएम इलैवन और एजुकेशन इलैवन के बीच जासन एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया।
एसडीएम इलैवन की तरफ से एसडीएम साहब और उपमंडल कार्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया और एजुकेशन इलैवन से टीचर ,लेक्चर ,प्रोफेसर ने भाग लिया।
एजुकेशन इलैवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए जिसके जवाब में एसडीएम इलैवन सिर्फ 122 रन बनाकर में पूरी टीम आउट हो गई। एजुकेशन इलैवन ने यह मैच 60 रनों से मैच विजेता रही ।
निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन खेल प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव की जागरूकता के उद्देश्य से और मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक करना और उनके मतदान के लिए प्रेरित करना व लोगों को जानकारी रहे कि लोकसभा चुनाव 2024 आ रहे हैं इसके लिए सभी लोग अपनी कमर कस लें और बढ़ चढ़कर आगामी चुनाव में भाग लें और अपनी सौ प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित करें और एक अच्छी और मजबूत सरकार का गठन करें ।

मैच में नायब तहसीलदार इंद्र सिंह, निर्वाचन अधिकारी हुकुम सिंह ठाकुर, कॉलेज प्रोफेसर ,टीचर शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *